Press "Enter" to skip to content

Bollywood Big News: करीना कपूर के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

Bollywood News. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. खबर के अनुसार एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को समेटने के लिए जो किताब लिखी है, उसका शीर्षक प्रेगनेंसी बाइबल है, जिसकी वजह से एक समुदाय के लोग खासा नाराज हैं.

करीना कपूर की किताब के शीर्षक पर बुधवार को ईसाई धर्म के समूह का गुस्सा फूटा है. एक्ट्रेस की किताब आपत्ति जताते हुए बुधवार को उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. समूह ने उन पर समुदाय की भावनाओं के आहत करने का आरोप लगाया है.

एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज.

अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने पुस्तक को लेकर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दूसरे लेखक का भी नाम है. शिंदे ने अपनी शिकायत में करीना कपूर और अदिति शाह भीमजानी द्वारा लिखित और जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक के शीर्षक ”प्रेग्नेंसी बाइबिल” का उल्लेख किया है.

जानिए पूरा मामला

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

उन्होंने कहा है कि किताब के शीर्षक में पवित्र शब्द ‘बाइबल’ का इस्तेमाल किया गया है और इससे ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. शिंदे ने अभिनेत्री और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.
एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

शिवाजी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक साईनाथ थोम्ब्रे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”हमें शिकायत मिली है लेकिन यहां कोई मामला दर्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि घटना यहां (बीड में) नहीं हुई है. मैंने उन्हें मुंबई में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है.

आपको बता दें कि करीना ने 9 जुलाई को अपनी किताब का विमोचन किया था. फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली करीना (40) ने इस पुस्तक को अपना तीसरा बच्चा बताया था. किताब के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की थीं.अभिनेत्री के अनुसार इस पुस्तक में उन्होंने अपने दोनों गर्भकाल के दौरान महसूस किये गए शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों का उल्लेख किया है.

[/expander_maker]

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »