Indore News in Hindi। द केरल स्टोरी का प्रधानमंत्री मोदी के नाम लेने के बाद पूरी भाजपा और संगठन का ध्यान इस पर आ गया है। पहले दिन कैलाश विजयवर्गीय ने शुरुवात की उसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ संगठन के लोगों ने ट्विटर फेसबुक पर द केरल स्टोरी मूवी देखने के फोटो शेयर किये। तमाम नेताओं द्वारा जनता को फिल्म दिखाने का सिलसिला भी चल पड़ा है।
आज 12 मई को भाजपा युवा मोर्चा इंदौर महानगर के नेताओं द्वारा हजारों की संख्या में हिन्दू महिलाओं को निशुल्क फ़िल्म दिखने का आयोजन है.
भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर ने बताया कि मात्रशक्तियों के हाथ मे शास्त्र ओर शस्त्र लेकर, सर पर भगवा साफे धारण करके, हाथो में भगवा ध्वज लेकर यात्रा के रूप में फ़िल्म केरल स्टोरी दिखाई जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में सन्त समाज और हिन्दू समाजजनों के साथ राजनीति हस्तियां भी मौजूद रहेगी। साथ ही भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्पमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, दुर्गा वाहिनी से माला ठाकुर, अमरदीप मौर्य आदि मौजूद रहेंगे।