“लेडी ड्रिंक स्कैम.. “
नीरज – हेलो अमोरा
अमोरा – हाय नीरज
नीरज – कैसी हो
अमोरा – मै ठीक हूँ, आप बताओ
अमोरा – आप क्या करते हैं
नीरज – मेरा खुद का व्यापार है
अमोरा – गुड, आप सिंगल है ?
नीरज – हाँ और आप ?
अमोरा – मै भी सिंगल हूँ इसलिए दोस्त तलाशती रहती हूँ
नीरज – आपकी तलाश ख़तम आज से मै आपका दोस्त
अमोरा – मिलोगे, मुझसे दोस्ती करोगी ?
नीरज – हाँ बिलकुल
नीरज – बताओ कब और कहाँ
अमोरा – C -21 मॉल विजय नगर इंदौर पर शाम को
हाँ कुछ इसी तरह से बात चालू होती है ऑनलाइन डेटिंग साइट में, प्रोफाइल मैच होने के बाद शुरू होता है नया अपराध
प्रदेश में पब संचालकों की मिलीभगत से चल रहा सफ़ेद पोश काला धंधा, डेटिंग ऐप से मैच, मुलाकात और बड़ा आर्थिक फटका… तेजी से फ़ैल रहा फर्जीवाड़ा
अपराध किसी भी किस्म का हो वो अपराध ही होता है, लेकिन यह अपराध उन्नत किस्म का है। यहाँ कोई चोरी-चकारी नहीं, कोई ब्लैकमेलिंग नहीं, कोई खून-खराबा नहीं, न किसी से उनकी निजी तस्वीरें या वीडियो हासिल करना और फिर उनको ब्लैकमेल करना, न ‘न्यूड’ वीडियो कॉलिंग के जरिए स्क्रीन रिकॉर्ड करना, कोई अकाउंट खाली करने वाला स्कैम भी नहीं, फिर भी अपराध है. बिना किसी हो-हल्ले के कई लोगों को खाने के नाम पर चूना लगाया जा रहा है जिसे लेकर पुलिस भी हैरान है और पुलिस अधिकारी पहली मर्तबा विश्वास भी नहीं कर पाते। Tinder और Bumble जैसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर आजकल एक अनोखे तरीके की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है।
होता ये है कि पहले तो डेटिंग ऐप्स पर आपकी प्रोफ़ाइल किसी से मैच होती है। इसके बाद दूसरी तरफ से कोई लड़का या लड़की आपसे खूब बातें करता है। डेटिंग जब परवान चढ़ती है तो सामने वाले की तरफ से मिलने की बात होती है, लोग मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं। मीटिंग की डेट फिक्स होती है लेकिन किस रेस्टोरेंट में मिलेंगे, वो आप नहीं बल्कि सामने वाला तय करता है।
इंदौर/भोपाल। आज के समय में रोमांस भी डिजिटल हो गया है इसके लिए अनेक विदेशी और देशी मोबाइल एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगी; मुख्य एप Tinder, Bumble, Hinge, Aisle, Happn, TrulyMadly, OkCupid, Hinge, Woo, Badoo, Dil Mil, Indian Dating हैं। जहां झूठा प्यार है, वहां ‘धोखा’ या घोटाला भी है। इन डेटिंग एप के सहारे नए प्रकार का फर्जीवाड़ा चल रहा है, पहले यह फर्जीवाड़ा विदेशों में हुआ फिर भारत की मेट्रो सिटीज में और अब यह मध्यप्रदेश में तेजी से फ़ैल रहा है, डेटिंग ऐप रैकेट में प्यार के वादे के साथ अनजान पुरुषों को निशाना बनाना और उन्हें वित्तीय जाल में फ़साना होता है।
पीड़ित पुरुषों का दावा है कि जिन महिलाओं से वे डेटिंग ऐप्स पर मिल रहे हैं, वे उन्हें विशेष कैफे में ले जा रही हैं जो उनसे अत्यधिक राशि वसूल रहे हैं। पेशे से इंजिनियर भोपाल के एक युवक प्रवीण ने आरोप लगाया कि उनके साथ 18000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। उसकी पहचान टिंडर एप पर एक लड़की से हुई, मुलाकात के लिए उस लड़की ने सरगम टाकीज के पास एक कैफे (पब) में बुलाया जहाँ सिर्फ एक घंटे में बिल 18000 रु. का बन गया, प्रवीण के बताया कि लड़की ने उसे कहीं और नहीं बल्कि सिर्फ उस खास कैफे में मिलने को कहा था। जब वह भुगतान करने में आनाकानी करने लगा तो बाउंसरों ने कथित तौर पर उसे डराने-धमकाने की कोशिश की और जबरदस्ती पैसों की वसूली की गई।
प्रवीण अकेला नहीं है, भोपाल के अलावा इंदौर में भी अनेकों युवक इस तरह शिकार बन रहे हैं और ट्विटर “अत्यधिक डेट बिलों की शिकायत” करने वाले पुरुषों से भरा पड़ा है। उन सभी की कहानियाँ लगभग एक जैसी हैं सबका एक गहरा पैटर्न है – डेटिंग ऐप पर एक लड़की पुरुषों को डेट पर एक विशिष्ट कैफे में बुलाती है, वोदका और हुक्का पीती है और पुरुषों को भारी बिल देना पड़ता है।
ऐसी ही एक घटना 31 मार्च 2024 की शाम को नीरज नाम के युवक के साथ हुई जिसकी शिकायत इंदौर के विजयनगर थाने में करवाई गई।
नीरज ने विजयनगर थाने पर यह की शिकायत :
संगठित तरीके से धोखाधड़ी और ठगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने हेतु, पब संचालक ने वास्तविक प्राइस की जगह दुगुने तिगुने दाम लगाकर मेरा 35565 रुपया फोर्सफुल ले लिया है –
मै एक स्कैम का शिकार हो गया हूँ फेमस फ्रेंडशिप एप टिंडर पर एक लड़की (जिसने अपना नाम अमोरा एवं अपने आप को मेकअप आर्टिस्ट बताया था) से मेरी ऑनलाइन मुलाकात हुई, लड़की ने मुझे मिलने के लिए दिनांक 31 मार्च 24 को 8 बजे रात्रि में इंदौर विजयनगर के C 21 मॉल के सामने बुलाया एवं मुझे कहा कि ड्रिंक पीने चलते है, जबकि मैंने उसे मना कर दिया था, फिर भी वो मुझे एक पब, ऑर्बिट मॉल के सामने ले गई।
उस पब में जाकर लड़की ने ताबड़तोड़ Grey Goose 60 ML के 2-2 करके कुल 10 शॉट आर्डर कर दिए तथा किंगफिशर बियर एवं मिनरल बाटर, सलाद एवं तंदूरी चिकन के साथ क्लासिक सिगरेट का एक डिब्बा ऑर्डर कर दिया। मुझे शक है कि इन लोगों ने मेरी बियर में कुछ मिला दिया था, जिससे थोड़ी देर के लिए मेरा अवचेतन मन एवं होश खो रहा था।
ये लड़की 2 बार बाथरूम गई एवं उसकी आड़ में वो पब वालो से भी मिली थी, उसके बाद जब वो लौटी तो पब के स्टाफ ने आखरी में 33565/ रुपये का बिल मुझे दे दिया।
मैंने उन्हें कहा कि बिल बहुत ज्यादा है आपने जो शुरू में मुझे मेनू दिखाया था उसमे और इसमें अंतर आ रहा है, तो स्टाफ ने कहा कि आप हमारा ये वाला मेनू से देख लीजिये, मैंने कहा कि आप गलत कर रहे हैं मैंने लड़की को आधा बिल देने का कहा तो उसने मना कर दिया मेरा सर घूम रहा था, मैंने पब वालों को बिल सेटल करने को कहा तो उन्होंने बाउंसर का भय दिखाया एवं भारी दबाव में मुझे बिल भरना पड़ा, जिसका मेने UPI से भुगतान किया।
लड़की मुझे पब से 300 मीटर की दुरी पर मिली थी एवं वापसी में वो 350 मीटर की दूरी पर उतर गई। इससे मुझे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ एवं लड़की पब मालिक के साथ मिली हुई थी एवं वो इस तरह से ठगी का नेटवर्क चला रहे है।
मैंने इस तरह की कई घटनाएं ऑनलाइन मीडिया पर देखीं तो इस तरह की घटनाएं दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई जैसे बड़े शहरों में हो रही है। ये एक संगठित अपराध है एवं उस पब संचालित करने वाले अपराधियों ने उस लड़की के साथ मिलकर मेरा रुपया लूट लिया है।
दैनिक सदभावना पाती ने जब नीरज से इस बारे में जानना चाहा तो नीरज ने उक्त सारी बातें बतायी और ये भी बताया कि जब पहचान के सहारे मै विजयनगर पुलिस थाने में पहुंचा और शिकायत की तो उन्होंने पब मालिक से बिल सेटल करने को कहा अब पब मालिक 17000 में बिल सेटल की बात कर रहा है, जबकि एक्चुअल बिल 6000-7000 से ज्यादा नहीं हो सकता है और अभी तक मुझे एक रुपये भी वापस नहीं किये गए है। 31 मार्च 24 के बाद ही उक्त पब बंद है (संभवतः लाइसेंस समाप्त हो गया है)।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया है कि लड़की को कथित तौर पर रेस्तरां मालिक काम पर रखते हैं –
यूजर्स के मुताबिक – रेस्टोरेंट्स/पब्स डेटिंग एप्स को यूज़ करके अपनी सेल बढ़ाने के लिए यह सब कर रहे हैं, बार मालिक और प्रबंधन युवा और आकर्षक लड़कियों को काम पर रखते हैं उनको बम्बल और टिंडर पर अमीर लोगों से मैच करने को कहा जाता है और उन्हें डिनर डेट के लिए अपने रेस्तरां/पब्स में लाया जाता है और फिर उन्हें अत्यधिक कीमत, ब्लैकमेल करके लूटते हैं। ऐसा भी लगता है कि किसी तरह पुलिस भी इसे नज़रअंदाज़ कर रही है।
सदभावना सलाह - ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में जब नित्य नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं तो आपको पहले से कहीं ज्यादा सतर्क रहने का समय आ गया है, किसी से मुलाकात के पहले मिलने की जगह आदि पर अत्यधिक सावधानी बरतना जरुरी है, फिर भी कहीं धोखाधड़ी के शिकार होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करें।