धाराजी घाट से बोलबम कावड़ यात्रा का शुभारंभ इस बार 2 अगस्त से 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। बोल बम कावड़ यात्रा संघ पीपरी-धाराजी घाट की मेजबानी में इस वर्ष भी कावड़ यात्रा का शुभारंभ मंगलवार 2 अगस्त को धाराजी घाट से होगा। रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या तथा यात्रा शुभारंभ पर कन्या पूजन एवं पौधरोपण के आयोजन भी होंगे।
यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता एवं संरक्षक प्रदीप मेहता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को यात्रा सुबह 8 बजे धाराजी से देवझीरी, तांतुखेड़ी, सीता मंदिर होते हुए पीपरी पहुंचेगी। पीपरी में रात्रि विश्राम के बाद 3 अगस्त को पोलाखाल, किशनगढ़, मिट्ठूपुरा, रातातलाई होते हुए पुंजापुरा, 4 अगस्त को पुंजापुरा से बरझाई घाट से बागली होते हुए चापड़ा, 5 को चापड़ा से हाटपीपल्या, अरलावदा, मानकुंड, नेवरी होते हुए बरोठा, 6 को बरोठा से सिरोलिया, गायत्री नगर, नापाखेड़ी, बरखेड़ा होते हुए देवास, 7 को देवास से इटावा, सिंगावदा, लसूड़िया, मुंजाखेड़ी, नरवर तथा 8 अगस्त को नरवर से दताना, मताना, चंदेसरा होते हुए उज्जैन पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद 9 अगस्त को सुबह भगवान महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर देश-प्रदेश एवं मालवांचल में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना के साथ यात्रा का विराम होगा। मार्ग में लगभग सभी स्थानों पर यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। रात्रि विश्राम वाले सभी स्थानों पर यात्रा शुभारंभ के पूर्व भारतीय सेना के धर्मगुरू पं. दीपक विवेक द्वारा पूजा-अर्चना, कन्या पूजन, पौधरोपण एवं रात्रि में सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या आदि के कार्यक्रम भी होंगे। यात्रा का यह 26वां वर्ष है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।