Bollywood News – अभिनेत्री श्वेता तिवारी के ब्रा संबंधी बयान पर मच रहा बवाल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी

 
 एक्ट्रेस का पुतला जलाया, कांग्रेस ने की तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग
Bollywood News. मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी के ब्रा को लेकर भगवान पर किया गया कमेंट उनके तथा निर्माणाधीन उनकी बेव सीरीज के लिए भारी साबित हो सकता है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके विवादित बयान की भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, हिंदू संगठनों ने इस बयान के बाद वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की चेतावनी दी है।
 
राजधानी भोपाल में एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिये आई बिग बॉस सीजन फोर की विनर और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान को लेकर चारों ओर घमासान मच गया है।
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने राजधानी में मीडिया के सामने कहा था, कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।
उनके इस बयान को लेकर जहां लोगों में आक्रोश फैला हुआ है, वही प्रदेश के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी जताते हुए कार्यवाही करने की बात कहते हुए भोपाल के पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद वेब सीरीज व श्वेता तिवारी के खिलाफ कोई फैसला लिया जाएगा। इधर, श्वेता तिवारी के बयान पर कहा है कि धर्म के नाम पर सेलिब्रिटी हदें पार कर रहे हैं। फिल्म कलाकारों को अपने व्यवहार और आचरण की चिंता करना चाहिए।
 
जानकारी के अनुसार श्वेता तिवारी फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज की तैयारियों और प्रमोशन को लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल आई थीं।
होटल में मीडिया के सामने उन्होंने यह विवादित बात कही। उनके इस विवादित बयान के बाद उनका विरोध शुरू हो गया है। संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बयान जारी किया है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक और अभिनेता-अभिनेत्रियों ने हिंदू धर्म के भगवानों के अपमान का ठेका ले रखा है। गृह मंत्री से उन्होंने श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी करने की मांग की है।
साथ ही वेब सीरीज की शूटिंग की अनुमति नहीं देने की भी मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में एक्ट्रेस के पोस्टर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल ही कडी कार्यवाही की मांग की है। वही कांग्रेस ने भी मामला दर्ज कराने की मांग की है।
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि छोटे-छोटे मामलों में सीधे एफआईआर का निर्णय लेने वाले गृहमंत्री, श्वेता तिवारी के भगवान का अपमान किए जाने के मामले में कह रहे है, कि मैंने भी देखा है, सुना है, पुलिस कमिश्नर से सारे तथ्य, संदर्भ बुलवाएंगे, फिर निर्णय लेंगे। जबकि, यह तो सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं का अपमान है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।