Bolloywood News – लंदन में कर रही हैं अनुष्का शर्मा खूब मस्ती, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ लंदन में हैं। अनुष्का पिछले कुछ वक्त से ब्रिटेन ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने रविवार को अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह संडे एंजॉय करती नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा को इन तस्वीरों में हरी-भरी हरियाली के बीच पोज देते हुए देखा जा सकता है। वह सभी तस्वीरों में कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रही हैं।

लुक्स की बात करें तो अनुष्का ने कैजुअल और कम्फर्टेबल लुक चुना है। उन्होंने मॉम जींस और स्नीकर्स के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ है। अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए कई तितलियों वाले इमोजी को कैप्शन में डाला है। ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के कैप्‍शन में कई सारी तितलियां बनाईं। जैसे ही अनुष्‍का ने पोस्‍ट शेयर किया, सिलेब्‍स और फैंस उस पर लव रिऐक्‍ट करने लगे। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने आंखों में प्यार भरे स्माइली के साथ कमेट किया है। उनके फैंस और फॉलोवर्स इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस रुहानी शर्मा ने भी कमेंट में कई सारे दिल वाले इमोजी के साथ ‘सो प्रेट्टी’ लिखा है।

कुछ दिनों पहले कपल की बेटी वामिका 6 महीने की हुई। इस मौके पर अनुष्‍का और विराट पार्क में पिकनिक इंजॉय करते नजर आए थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्‍का आखिरी बार 2018 में आई फिल्‍म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ दिखी थीं। टीम इंडिया अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड और भारत के बीच मैच शुरू होने से पहले अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ लंदन में फ्री टाइम को इंजॉय कर रही हैं। अनुष्का ने इससे पहले कई तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं जो काफी तेजी वायरल हुईं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।