Bollywood News – खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत, गोविंदा सहित बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

पर्यटन, संस्कृति और जनसंपर्क प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 5 से 11 दिसम्बर, 2021 तक खजुराहो में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री उषा ठाकुर की मंशानुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल का थीम देश भक्ति रखा गया है।
देश भक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे।
फेस्टिवल के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई फिल्में भी दिखायी जायेंगी और स्थानीय प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान किया जायेगा।
यह होगी खासियत
– मल्लिका शेरावत, गोविंदा सहित बड़ी हस्तियां फेस्टिवल में करेंगे शिरकत
– ग्रामीण परिवेश में निर्मित इस वर्ष 11 टपरा टॉकीज में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
-फिल्मों के प्रदर्शन के लिए लगभग 175 दर्शकों की क्षमता वाला एक स्थायी आॅडिटोरियम निर्मित किया जा चुका है।
– फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
– सांस्कृतिक आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जायेगा। – फिल्म फेस्टिवल की एक और विशेषता कौशल हाट भी है।
– इस दौरान मास्टर क्लासेस भी आयोजित की जायेगी।
– अब यह महोत्सव 7 दिन के समारोह का स्वरूप ले चुका है।
– इस समारोह में प्रतिदिन 10 हजार से 15 हजार लोग शामिल होते हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।