Bollywood News – चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट,देखें तस्वीरें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News.बॉलिवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज के जमाने की उभरती एक्ट्रेसेज में से एक हैं। अनन्या का फिल्मी करियर अभी बहुत सफल नहीं है और ना ही अभी उन्होंने ज्यादा फिल्में की हैं। मगर वो यंग जनरेशन्स की फेवरेट स्टार और फेमस स्टार किड में से एक हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के साथ ही काफी तेजी से वायरल होने लग जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में अनन्या बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस का ये लेटेस्ट फोटोशूट भी काफी अलग, क्रिएटिव और यूनीक है। इस बार अनन्या ने अपने नए फोटोशूट के लिए कोई हाईली इक्विप्ड स्टूडियो को नहीं, बल्कि एक कार को चुना है। अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट के लिए अनन्या ने शाइनी ब्लेजर को चुना है। इसी के साथ मैचिंग ईयरिंग और लाइट मेकअप उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। वहीं एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की उनके बाल उनके चेहरे पर उड़ते दिखाई दे रहे हैं। जो उनके लुक में और भी ग्लैमर ऐड कर रहा है।

वहीं अनन्या पांडे ने इस तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है – ‘सिर्फ मैं और मेरा टार्जन द वंडर कार’ । बता दें, अनन्या ने ये फोटोशूट कॉस्मो इंडिया मैग्जीन के लिए करवाया है। इन तस्वीरों को देख फैंस तो उनपर फिदा हैं ही, वहीं महीप कपूर ने भी फोटोज पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ की है। वहीं बॉलिवुड एक्टर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी अनन्या के पोस्ट पर वोलकैनो यानी कि ज्वालामुखी वाला पोस्ट किया है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में अबतक लाखों लोगों ने लाइक किया है।

बात करें फिल्मी करियर की तो अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलिवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद वो फिल्म’पति-पत्नी और वो’में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा वो हाल ही में एक्टर ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में दिखाई दी थीं। अब वो जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आने वाली हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।