Bollywood News – बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ FIR दर्ज, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी राजीव गांधी पर की थी पर आपत्तिजनक’ टिप्‍पणी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वीडियो में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी राजीव गांधी पर की थी पर आपत्तिजनक’ टिप्‍पणी

सदभावना पाती

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी अक्सर ही अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी राजीव गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पायल रोहतगी के खिलाफ धारा 153 (ए), 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पायल रोहतगी पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर महात्‍मा गांधी, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कांग्रेस परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

बता दें कि पायल रोहतगी के खिलाफ पुणे जिला कांग्रेस महासचिव संगीता तिवारी ने शिवाजी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने वीडियो बनाने को लेकर पायल रोहतगी के साथ-साथ एक अन्य आरोपी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. इसमें कहा गया है कि पायल रोहतगी ने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाया उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया.

पायल रोहतगी का नाम अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुनने को मिल जाता है. पायल रोहतगी भले ही किसी राजनीतिक पार्टी से न जुड़ी हों लेकिन इनका नाम विवादों में बना ही रहता है. ऐसा पहली दफा नहीं है जब पायल रोहतगी का नाम विवादों में शामिल हुआ है. इससे पहले भी पायल सुर्खियों में छाई रही हैं.

पायल रोहतगी ने चंद फिल्मों में काम किया है. पायल का जन्म 9 नवंबर, 1984 में हैदराबाद में हुआ था. पायल रोहतगी फिल्मों के अलावा सलमान खान के शो बिग बॉस 8 में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो से पायल को काफी पहचान मिली थी. पायल रोहतगी की फिल्मों की बात की जाये तो उनमें हमसफर, एजेंट राघव, सूर्यपुत्र कर्ण शामिल हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।