Bollywood News – Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को भीड़ से बचाते हुए दिए दिखाई, देखें वीडियो

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Bollywood News.  रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने जोधपुर में अपना 39वां जन्मदिन मनाया. रणबीर का इस साल का जन्मदिन कुछ खास था. इस साल उनके जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट साथ थी. दोनों ने जोधपुर में क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया. हाल ही में ये कपल अपने इस ट्रिप से मुंबई वापस आ गया है. हाल ही में दोनों का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, ये वीडियो जोधपुर एयरपोर्ट का वीडियो है. जब वो मुंबई वापस जाने के लिए फ्लाइट की ओर जा रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में रणबीर आलिया भट्ट को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि फैन्स उस समय उनके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते थे. लेकिन रणबीर आलिया भट्ट के पास किसी भी फैन को पास तक आने नहीं दे रहे थे. इस चीज को देखकर ये पता चलता है कि रणबीर आलिया भट्ट से कितना प्यार करते है. वीडियो में ये कपल बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है. जहां आलिया ने सफेद शर्ट और नीली जींस के साथ सफेद स्नीकर्स और एक बैग कैरी किया हुआ है. वहीं रणबीर ने काले रंग की टी शर्ट और कार्गो पैंट कैरी की हुई है.

मंगलवार को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करने के बाद ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दी थी. उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, माय लाइफ.’ फोटो में आलिया और रणबीर जोधपुर में एक झील के किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं. आलिया और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी. रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।