प्लेबैक सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन हो गया है. सिंगर कैलाश खेर ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की. हालांकि निधन की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कैलाश ने ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया दुख व्यक्त किया और शान और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की. वहीं, शान ने थोड़ी देर पहले मां की निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि उनकी मां का निधन सोते वक्त ही हुआ है.
शान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और उसके नीचे अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा,”हमारी मां मिसेज सोनाली मुखर्जी के निधन से हम बहुत ही दुखी हैं और बुरी तरह से टूट गए हैं. उनका निधन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से नींद में हुआ. वह एक दयालु आत्मा, महान ह्यूमन बीइंग और एक प्यारी मां थी. यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है.”
शान ने शोक संदेश जारी किया
शान ने आगे लिखा,”जब हम उन्हें आखिरी अलविदा कहने कहने की कोशिश कर रहे है, तो आपको बता दें कोरोना प्रतिबंध लगे हुए हैं और आपसे तहे दिल से रिक्वेस्ट है कि अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखिए.” इस नोट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी अपनी पोस्ट में शामिल किए हैं.
कैलाश खेर ने जताया दुख
इससे पहले कैलाश खेर ने ट्वीट कर शान की मां के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,” बड़े भाई शान की मां का देहावसान हो गया. परमेश्वर से दिवंगत सद्गति की प्रार्थनाएं. तीनों लोकों के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है कि हमारे शान भैया के परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले. अनंत शाश्वत प्रार्थना.”