Bollywood News – Sunil Grover Health Update : सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुनकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मशहूर कॉमेडी एक्टर (Comedian) सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) को सीने में दर्द होने की वजह से अस्पताल में एडमिट किया गया था.

अस्पताल में दाखिल होने के बाद उनके कई टेस्ट किए गए और फिर उनकी हार्ट सर्जरी कराई गई.

सुनील ग्रोवर के हार्ट सर्जरी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है.

हमेशा अपनी कॉमेडी से अपने लाखों फैंस के चेहरे पर स्माइल लाने वाले सुनील की सलामती के लिए सभी दुआ मांग रहे हैं.

सिमी गरेवाल ने किया ट्वीट

मशहूर सोशलाइट सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं हैरान हूं कि सुनील ग्रोवर के दिल की सर्जरी हुई है.

अपने खुद के दिल की कीमत देकर हमारे दिलों को हंसी और खुशी से भर दिया. मैं प्रार्थना करती हूं कि वह तेजी से ठीक हो जाए. उनके पास एक जबरदस्त प्रतिभा है और मैं खुद उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.

फैंस मांग रहे हैं सलामती के लिए दुआ

सिमी के साथ साथ सुनील ग्रोवर के फैंस भी उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं. सुनील की तबीयत अब ठीक है.

उनकी हार्ट सर्जरी भी सफल हो गई हैं. उनके डॉक्टर का कहना हैं कि सुनील ग्रोवर अब सेफ हैं और उनकी सेहत में सुधार आ रहा हैं.

उम्मीद है जल्द ही दर्शकों के इस पसंदीदा कॉमेडियन को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.

ऑफिशल स्टेटमेंट का है इंतजार

अब तक सुनील ग्रोवर या उनकी टीम से उनकी सेहत को लेकर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है.

आपको बता दें, सिर्फ स्टैंड अप कॉमेडी ही नहीं सुनील ग्रोवर वेब सीरीज और फिल्मों में काम भी कर रहे हैं. टीवी का कॉमेडी शो ‘गैंग ऑफ फिल्मिस्तान’ के बाद सुनील के टेलीविजन से ब्रेक लिया था.

कॉमेडी के साथ साथ उनकी एक्टिंग की भी क्रिटिक्स ने तारीफ की है. हाल ही में ‘तांडव’ और ‘सनफ्लॉवर’ वेब सीरीज में उन्होंने काम किया था.

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।