Bollywood News – घमंडी’ नाम से ट्रोल हुईं करीना कपूर खान वजह क्या है और लोगों ने क्या कहा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनके वीडियो और तस्वीरें उनके फैंस भी शेयर करते हैं. लेकिन करीना किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल में उनके एक फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में उनके व्यवहार की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

इस वायरल वीडियो में करीना कपूर खान अपने घर से निकलकर गाड़ी में बैठती हुई नजर आईं. उनके हाथ में एक कॉफी मग था. इस दौरान करीना बेज कलर की शॉर्ट टाइट्स और लॉन्ग डेनिम शर्ट पहने नजर आईं. उन्होंने बालों को बन में बांधा हुआ था और काला चश्मा लगाया हुए था. कार की तरफ जाते वक्त जब उन्हें गार्ड ने सैल्यूट किया तो उन्होंने इसे पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. वीडियो में करीना का ये व्यवहार देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

करीना को बताया घमंडी
करीना कपूर खान को ट्रोल्स ने ‘घमंडी’ बताया. एक नेटिजन ने कहा कि करीना को किस बात का घमंड है कि गार्ड ने उन्हें सैल्यूट किया और उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया और गाड़ी में जाकर बैठ गईं. एक यूजर ने इसे अंग्रेजों वाली हरकत बताया है. एक अन्य यूजर ने लिखा,’उन्होंने अपने कर्मचारी के सैल्यूट पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’मनी एटीट्यूड वाली आंटी.’

करीना का दिल बेकार
एक और यूजर ने लिखा, ‘इनको किस बात का घमंड है. हवा में देखकर चल रही हैं. नाक पर मिट्टी तक नहीं बैठने दे रही.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इनका एटीट्यूड तो देखो. इनके पास रिस्पॉन्ड करने का भी वक्त नहीं है. इससे ऐसा लगता है कि इनका दिल कितना बेकार है.’ हालांकि कुछ लोगों ने करीना की खूबसूरती की तारीफ भी की.

कई बार हुईं ट्रोल
करीना इस साल अब तक कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. दूसरे बेटे का पूरा नाम, जहांगीर अली खान, सामने आने के बाद उन्हें ट्रोल किया गया था. फिर एक फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी. इसे लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।