भोपाल में बम की सूचना निकली झूठ: सागर पब्लिक, डीपीएस समेत 11 स्कूलों को मिले थे ईमेल, एक्शन लेगी पुलिस

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल के 11 स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और बम स्क्वॉड के साथ जांच की। जांच में यह धमकियां कोरी अफवाह साबित हुई।

पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी। इन स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सुबह 10 बजे सागर पब्लिक स्कूल, डीपीएस समेत 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल मिले हैं। ईमेल में स्कूल बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी गई थी।

इसके बाद पुलिस का बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस की 5 बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम लगाई गई। इस मामले में पुलिस कमिश्नर मकरद देउस्कर ने पूरे मामले की वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

बता दें भोपाल के सेंट जोसफ स्कूल में बम की सूचना के बाद हबीबगंज पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए। बैरागढ़ चिचली स्थित डीपीएस स्कूल और सनखेड़ी स्थित सेज स्कूल में भी बम की सूचना मिली। अभी तक किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।