Press "Enter" to skip to content

बिजली मंत्री को उजाले में रखने के लिए चलाना पड़ा जनरेटर

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भले कितने ही दावे करें कि बिजली की कमी नहीं है, पर गुना में रात्रि विश्राम के दौरान उन्हें हकीकत पता चल गई होगी। कई बार लाइट गई, बाद में ऊर्जा मंत्री को उजाले में रखने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा।

बता दें कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने प्रभारी जिले गुना में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर जन चौपाल का निर्णय लिया।

मंत्रीजी के आने के समय दिन भर में कई बार शहरी क्षेत्र की बिजली कटौती की गई, जिससे यह माना जा रहा था कि मुख्यालय के पास ही लगना में जहां मंत्री महोदय का कार्यक्रम है वहां के लिए बिजली सहेजकर रखी जा रही है।
मंत्री तोमर का कार्यक्रम लगना के ग्राम पंचायत भवन के समीप ही रखा गया था वहीं उनके रात्रि विश्राम के लिए सरपंच कक्ष में व्यवस्था की गई थी। परंतु लाइट कटौती के चलते भारी दिक्कतों से बचने के लिए विद्युत विभाग को जनरेटर लगाने पड़े। वहीं जन चौपाल के दौरान भी ग्रामीणों की तरफ से बताया गया कि रात में 4-4 घंटे लाइट काटी जाती है।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »