भोपाल में बम की सूचना निकली झूठ: सागर पब्लिक, डीपीएस समेत 11 स्कूलों को मिले थे ईमेल, एक्शन लेगी पुलिस

sadbhawnapaati
2 Min Read

भोपाल के 11 स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और बम स्क्वॉड के साथ जांच की। जांच में यह धमकियां कोरी अफवाह साबित हुई।

पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी। इन स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सुबह 10 बजे सागर पब्लिक स्कूल, डीपीएस समेत 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल मिले हैं। ईमेल में स्कूल बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी गई थी।

इसके बाद पुलिस का बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस की 5 बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम लगाई गई। इस मामले में पुलिस कमिश्नर मकरद देउस्कर ने पूरे मामले की वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

बता दें भोपाल के सेंट जोसफ स्कूल में बम की सूचना के बाद हबीबगंज पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए। बैरागढ़ चिचली स्थित डीपीएस स्कूल और सनखेड़ी स्थित सेज स्कूल में भी बम की सूचना मिली। अभी तक किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला है।

Share This Article