Bhopal news in Hindi। उपचुनाव में विजयपुर सीट से जीतकर आए कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं,उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत पर चुनाव से अपना नाम वापस लेने के लिए 5 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया है। उपचुनाव में विजयपुर सीट से जीत कर आए कांग्रेस विधायक पहली बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे.
मुकेश मल्होत्रा ने कहा, “चुनाव में उम्मीदवार के रूप में नाम आने के बाद से ही डराने-धमकाने का काम शुरू हो गया था. रामनिवास रावत के रिश्तेदार टीआई, एसडीओपी ने धमकाया था कि तम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते हैं. जब चुनाव लड़ा तो 5 करोड़ का ऑफर दिया, बोले 2 अभी ले लो, बाकी बाद में ले लेना. बात नहीं मानी तो मुझे मारने की कोशिश की. डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं डरा और चुनाव लड़ा.”।
बीजेपी ने कहा- ये कांग्रेस की स्टंटबाजी
करोड़ों के ऑफर की बात को बीजेपी ने सफेद झूठ बताया है,बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा, ये सिर्फ़ कांग्रेस की स्टंटबाजी है…एक सीट जीते है और कांग्रेस में जीत का श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है, उन्होंने कहा मुकेश मल्होत्रा की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
मुकेश मल्होत्रा का हुआ पीसीसी में स्वागत
विजयपुर सीट पर बीजेपी के रामनिवास रावत को हराने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा आज कांग्रेस दफ्तर पहुंचे थे, मुकेश मल्होत्रा का कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में स्वागत हुआ, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में इसलिए गए थे, ताकि वे कॉलेज की लीज और बनाए गए अवैध मार्केट को बचा सकें, लेकिन जनता देख रही थी और विजयपुर सीट पर चुनाव के परिणाम इसी का नतीजा है.”।