Press "Enter" to skip to content

बायपास पर दर्दनाक हादसा : कार रेसिंग ने ली दो की जान, एक को चोटें आईं

 

एक कार डिवाइडर से टकराई, दूसरी कार खेत में पलटी, दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

Indore News in Hindi। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास पर मंगलवार सुबह कार रेसिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ग्वालियर के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को मामूली चोटें आई हैं। रेस लगाने के दौरान एक कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी कार पलटकर खेत में जा गिरी। दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास पर हुए हादसे में मृतकों की पहचान अमन (30) और उनके दोस्त अवधेश पाठक (40) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अमन कार चला रहा था और अवधेश साइड सीट पर बैठे थे। सुबह करीब 5:30 बजे रुद्राक्ष नर्सरी के पास रालामंडल बायपास पर अमन की कार तेज रफ्तार के चलते डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही अमन और अवधेश की मौत हो गई। दूसरी ओर, अमन का भांजा गौरव उपाध्याय, जो अपनी क्रेटा कार में रेसिंग कर रहा था, दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में जा गिरा। हालांकि, गौरव और उसकी कार में बैठे एक अन्य युवक को सिर्फ मामूली चोटें आईं।

रेसिंग बनी हादसे की वजह

पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों कारें आपस में रेस लगा रही थीं। तेज रफ्तार के कारण अमन की कार ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि हादसे के वक्त अमन, अवधेश और उनका एक अन्य साथी परमीत राउ बायपास पर खाना खाने के बाद विजय नगर लौट रहे थे।

पुलिस ने कारों को किया जब्त

घटना के बाद पुलिस को गौरव ने बताया कि मामा अवधेश और उनके दोस्त अमन के साथ वे दो कारों में थे। अमन की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे मामा अवधेश और अमन की मौत हो गई। गौरव की क्रेटा कार भी पलटी, लेकिन वे और उनका साथी सुरक्षित बाहर निकल आए। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों कारों को जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »