भोपाल । प्रदेश की पत्रकारिता में अपनी पैनी नज़र और खोजी रिपोर्टिंग के लिए मशहूर सुनील सिंह बघेल (Sunil Singh Baghel) ने एक बार फिर दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) में वापसी कर ली है। लगभग 12 साल तक भास्कर को अपनी सेवाएं देने और व्यापम, पोषण आहार, कोयला जैसे कई बड़े घोटालों को उजागर करने के बाद, बघेल ने दो साल पहले भास्कर को अलविदा कहकर बंसल न्यूज़ में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में नई पारी शुरू की थी। उनकी यह वापसी प्रदेश की पत्रकारिता जगत में एक बड़ी खबर बन गई है।
अपनी खोजी पत्रकारिता और बेबाक शैली के लिए जाने जाने वाले सुनील सिंह बघेल ने बंसल न्यूज़ (Bansal News)में भी अपनी छाप छोड़ी। अब उनकी घर वापसी से दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) की टीम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
स्टेट लेबल पर नई और बड़ी भूमिका –
सुनील सिंह बघेल (Sunil Singh Baghel) अब दैनिक भास्कर में एक नई और महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। उन्हें स्टेट लेबल पर पदभार सौंपा गया है। यह उनकी पत्रकारिता के अनुभव और राजनीतिक बीट पर उनकी गहरी पकड़ को दर्शाता है।
अपने पत्रकारिता जीवन में सुनील बघेल (Sunil Baghel) ने विभिन्न बीट्स पर सैकड़ों महत्वपूर्ण खबरें की हैं। उनकी पहचान हमेशा से उन रिपोर्ट्स के लिए रही है, जिन्होंने बड़े खुलासे किए और जनहित के मुद्दों को सामने लाया। नई भूमिका में, उन पर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें, विश्लेषण और समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
भास्कर मेरा घर है, नई जिम्मेदारी में पूरी ऊर्जा के साथ काम करूंगा” – Sunil Singh Baghel
वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए बघेल ने कहा –
भास्कर मेरे करियर की नींव रहा है। यहां की टीम और पाठकों के साथ फिर जुड़कर अच्छा लग रहा है। नई भूमिका चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं अपने अनुभव और टीम के साथ मिलकर बेहतर कवरेज देने को तैयार हूं।
सुनील सिंह बघेल (Sunil Singh Baghel) की यह वापसी निश्चित रूप से दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के लिए एक बड़ा लाभ है और मध्य प्रदेश की पत्रकारिता में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। उनकी खोजी और राजनीतिक समझ, अब भास्कर के पाठकों को एक नए और गहरे दृष्टिकोण से खबरें पढ़ने का अवसर देगी।