बेरहम माँ की क्रूरता : 8 साल की मासूम को प्रताड़ित कर बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट भी जलाया

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराब दुकान के पास बदहवास हालत में मिली 8 साल की बच्ची ने अपने साथ हुए जुल्मों की जो दास्तां बताई है वो रूह कंपा देने वाली है। हैरानी की बात ये है कि जुल्म किसी गैर ने नहीं बल्कि बच्ची को गोद लेने वाली उसकी मामी ने भी ढाये। बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और उसका प्राइवेट पार्ट भी काफी जख्मी है उसे जलाया गया है।

बच्ची ने बताई जुल्मों की रूह कंपा देने वाली दास्तां
मामला शहर के पाटनीपुरा इलाके का है जहां शनिवार की रात शराब दुकान के सामने एक बच्ची को बेसुध हालत में देख लोगों ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी थी। जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ लेकर आई। बच्ची काफी डरी हुई थी और उसके चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान थे। चाइल्ड लाइन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया। अस्पताल में बच्ची ने जब अपने ऊपर हुए जुल्मों की दास्तां बताई तो सुनने वाले हैरान रह गए। बच्ची ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और पिता वाराणसी में रहते हैं जिन्होंने इंदौर में रहने वाले मामा रामप्रकाश जायसवाल को उसे गोद दे दिया था। गोद लेने के कुछ दिन बाद ही मामी उसके साथ जानवरों सा बर्ताव करने लगी और हर छोटी-छोटी बात पर बेरहमी से मारपीट करती थी। बच्ची ने बताया कि मामी ने उसे पहले जमकर पीटा और फिर शराब दुकान के पास छोड़ गई थी।

प्राइवेट पार्ट काफी जख्मी जला हुआ
डॉक्टर्स ने जब बच्ची की जांच की तो पता चला कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं और प्राइवेट पार्ट भी काफी जख्मी और जला हुआ है। संभवत: उसे प्रताड़ित करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को भी किसी गर्म चीज से दागा गया है। पीड़ित बच्ची बार-बार अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़ती है जिसके कारण उसकी काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस ने बच्ची के मामा और मामी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।