मौके पर ही हुई मौत, मॉनिग वॉक के लिए घर से निकले थे
इंदौर । एरोड्रम रोड पर बुधवार सुबह बीएसएफ की मिनी बस ने एक पंडित को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना एरोड्रम थाने के सामने हुई। पुलिस ने अभी तक बीएसएफ की बस को जब्त नहीं किया है, वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7 बजे की है। एयरपोर्ट रोड से स्कूल के बच्चों को लेकर निकली बीएसएफ की मिनी बस ने वॉक कर रहे नेत्रपुरी गोस्वामी (55) को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। नेत्रपुरी विजय श्री कॉलोनी के रहने वाले थे।
तेज रफ्तार में थी बस
बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान पुजारी की मुलाकात उनके कुछ परिचितों से हुई थी। वे रास्ते में खड़े होकर उनसे बात कर रहे थे। जब वे बातचीत खत्म कर वापस मुड़ने लगे, तभी अचानक तेज रफ्तार मिनी बस की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और टक्कर के बाद ड्राइवर ने करीब 20 फीट आगे जाकर बस को नियंत्रित किया।
परिजनों के मुताबिक, नेत्रपुरी पुजारी का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने वाले वाहन और ड्राइवर को लेकर जांच जारी है।