दमोह–तेंदूखेड़ा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा — अंधे मोड़ पर बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, छात्र गंभीर रूप से घायल — बस चालक मौके से फरार

अरविंद सिंह लोधी
By
Arvind Singh Lodhi
Damoh madhya Pradesh
3 Min Read

अरविन्द सिंह लोधी

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजौरा और अर्थखेड़ा के बीच तला गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक स्कूल छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मंगलवार सुबह 10 बजे की घटना

जानकारी के अनुसार, कटंगी निवासी कृष्णा लोधी पिता चेवन सिंह लोधी (आयु 16 वर्ष) मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक से खमरिया स्कूल जा रहा था। उसी दौरान तेंदूखेड़ा से दमोह की ओर जा रही यादव ट्रैवल्स की बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छात्र बस के नीचे फंसकर पीछे की ओर निकल गया. ग्रामीणों ने किसी तरह छात्र को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार शुरू किया।

अंधा मोड़ बना हादसे का कारण — संकेत चिन्ह और ब्रेकर नदारद

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस जगह यह हादसा हुआ वह अंधा मोड़ है। वहाँ न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही स्पीड ब्रेकर। ग्रामीणों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया।

एम्बुलेंस में देरी, ग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत – घटना के बाद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन करीब एक घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच ग्रामीणों ने निजी वाहन की मदद से घायल छात्र को दमोह जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची — बस जब्त, चालक फरार, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिषेक पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बस को जब्त कर लिया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया, “हादसा अंधे मोड़ पर हुआ है। जांच की जा रही है, दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” ग्रामीणों में आक्रोश सुरक्षा इंतज़ाम की मांग, ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज़ रफ्तार बसें लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अंधे मोड़ों पर चेतावनी संकेत, स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।

Share This Article
Damoh madhya Pradesh