अभी बाकी है एक योजना
पूरे शहर के पेड़ काटने की!
प्राथमिकता हो गई है सड़क,
नई विधि है दूरी पाटने की!!
पहले सड़कें थीं जीवन के लिए,
अब सड़कें दूरी पाट रही!
पहले रास्ते थे जिंदगी,
अब तो राह पेड़ काट रही!!
पेड़ बचाना अब अपराध है,
सड़क बनाना ही है विकास!
पेड़ों के बिना जीवन का,
हो रहा बुरी तरह ह्रास!!
वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते,
जो जीवन बनाती स्वस्थ!
सड़कें हमें सुविधा देती,
पर प्रदूषण से करती त्रस्त!!
जीवन के आधार पेड़
खो रहे खुद का आधार!
पेड़ बचाकर सड़क बनाएं,
तब ही होगा बेड़ा पार!!
✍🏻डॉ. दिलीप वागेला