-
जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही - तहसीलदार ने दर्ज कराया प्रकरण, शासन के पास बंधक रखे प्लॉट बिना अनुमति बेच डाले
-
दैनिक सदभावना पाती ने एक के बाद एक खबरें लगाकार किया था खुलासा
सदभावना संवाददाता
Sanjay Dasot and Gopaldas Goyal Indore News। शहर में जमीन के जादूगरों का खेल बदस्तूर जारी है। शहर के कालोनाईजर और बिल्डर इतने चतुर और चालाक है कि वो जनता के साथ शासन प्रशासन की भी आँख में धूल झोंक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला प्रशासन के समाने आया जहाँ साकार रियल्टी के संजय दासोत और क्रेडाई चेयरमेन गोपालदास गोयल ने शासन को बंधक रखे 79 प्लॉट्स में से 57 प्लॉट्स फर्जीवाडा करके बेच दिए।
जमीन के जादूगर संजय दासोत और गोपालदास गोयल की इंदौर जिले में कई कालोनियां हैं जिनमें से अधिकतर अविकसित हैं। कलेक्टर को साकार कॉरिडोर बड़ा बांगड़दा, साकार हिल्स ग्राम जैतपुरा एवं साकार कॉरिडोर प्राइम बांगड़दा में इन नामो से काटी गई कालोनियों की लगातार शिकायत मिल रही थी।
कालोनाईजर लाइसेंस की शर्तो अनुसार शासन की सभी सभी शर्तो और नियमों के तहत कॉलोनी विकसित कर इनका डेवलपमेंट करना था एवं इसके कार्यपूर्ण होने के उपरांत शासन को अवगत करना था। नियमों के तहत साकार रियल लाइफ के 79 प्लाट शासन के पास बंधक भी रखे थे लेकिन बाद में संजय दासोत और गोपालदास गोयल की नियत में खोट आई और इन्होंने बाले बाले बंधक रखे 57 प्लॉटो को बेच दिया जिसके लिये शासन से कोई अनुमति नहीं ली और न ही शासन को इसकी जानकारी दी ।
FIR registered against builder Sanjay Dasot and CREDAI Chairman Gopaldas Goyal in Simrol police station Indore
फर्जीवाड़े वाले बिल्डर समझते हैं कि वो जो कुछ कर रहे हैं उसको कोई देखने वाला नहीं है और न ही उनकी इस हरकत पर कोई कार्रवाई होने वाली है, ले देकर सभी काम सिद्ध कर सकते हैं लेकिन कोई है जो उनकी हर हरकत को उजाकर करने का माद्दा रखता है। कहते हैं कि जब कोई अपराध करता है तो लाख कोशिशों के बाद भी कोई न कोई सबूत अपने पीछे छोड़ जाता है।
दैनिक सदभावना पाती ने जमीन के जादूगर संजय दासोत और गोपाल दास गोयल की करतूतों को छाप कर खुलासा किया था और इनके खिलाफ जिला प्रशासन एवं रेरा में शिकायत भी की थी। जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने दोनों कालोनाइजरो के खिलाफ धारा 420, 406, 120 बी सिमरोल थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
संजय दासोत (Sanjay Dasot) की अन्य कालोनियों में भी है गड़बड़
दासोत की उज्जैन रोड कि शिव नगरी, सिम्बा सिटी, साकार टाउनशिप, साकार कारीडोर जैसी अनेकों कालोनियों में बहुत गड़बड़ हुई है जिसका खुलासा जल्द ही किया जायेगा। (A lot of irregularity has happened in Dasot’s many colonies like Shiv Nagari Indore, Simba City Indore, Sakar Township Indore, Sakar Corridor Indore on Ujjain Road in Indore, which will be revealed soon.) उक्त एफआईआर सिर्फ शुरुवात है। काले धन को कानून की आड़ लेकर घुमाना और अन्य मामले भी सामने आना संभावित है।
अभी हमारे पास संजय दासोत के एक मामले के पुख्ता सबूत थे अन्य शिकायतें आने पर हम आगे की कार्यवाही करेंगे - प्रदीप सोनी (एसडीएम कालोनी सेल)