इन्दौर। लसूड़िया पुलिस ने करोड़ो रूपये की कीमत वाली जमीन की कूटरचित दस्तावेजों द्वारा हेराफेरी कर बेचने के नाम पर धोखा दे सौदा कैंसल करने बाले दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सागर पिता गिरीश बाधवानी निवासी निपानिया ने भरत उर्फ गब्बू पिता उमाशंकर शर्मा निवासी राधा कुंज कॉलोनी और इसके भाई श्याम शर्मा से ग्राम मायाखेड़ी में 40,000 वर्गफीट जमीन का सौदा कर दो करोड़ 74 लाख रुपए दिए मगर दोनों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की ना ही रुपए वापस दिए। दोनों के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार के एक अन्य धोखाधड़ी के मामलैं में फरियादी मनीष पिता हरीश त्रिपाठी निवासी वैभव नगर की शिकायत पर आरोपी प्रकाश पिता अनिल शर्मा निवासी अनुराग नगर के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी मनीष त्रिपाठी से आरोपी प्रकाश शर्मा ने किसी और का प्लाट अपना बता कर सौदा किया और बयाना के तौर पर पांच लाख रुपए ले लिए।
पता चलने पर फरियादी मनीष ने पैसे माग तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।