चैत्र नवरात्र 2022 : दो अप्रैल से कलश स्थापना के साथ शुरू होगी नवरात्रि,  10 अप्रैल को मनायी जायेगी रामनवमी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Religious News. इस साल चैत्र नवरात्रि दो अप्रैल से शुरू हो रही है. धर्म शास्त्रों और पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रि का समय बहुत ही शुभ होता है. इस बार नवरात्र में भक्तों को दर्शन देने मां भगवती घोड़े पर सवार होकर आयेंगी. 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी और 11 अप्रैल दिन रविवार को नवरात्रि पूजन समाप्त होगा. दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि देवी मां का वाहन इस बार घोड़ा है. घोड़ा युद्ध की आशंका को दर्शाता है.

जानें कलश स्थापना का शुभ समय

हिंदू शास्त्र में मां जगदंबा के हर वाहन का अलग-अलग महत्व बताया गया है. इनके वाहनों का देश दुनिया और धरती पर बड़ा असर पड़ता है. हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है. उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए इस साल कलश स्थापना का शुभ समय 2 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 11:28 बजे तक रहेगा. वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि सुबह 6:05 से 10:00 बजे तक कलश स्थापना का सर्वोत्तम मुहूर्त है. वैसे 11:28 मिनट तक कलश स्थापना की जा सकेगी.

दुर्गा मंदिर में हो रही तैयारी

पिछले दो सालों से कोरोना के कारण चैत्र नवरात्र में मेला का आयोजन नहीं हो रहा हैं और ना ही लोगों की भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन इस बार सभी दुर्गा मंदिरो में भव्य तरीके से मां की पूजा अर्चना चल रही है. वहीं पूजा की तैयारी मंदिर में शुरू हो चुकी है. मंदिरों में रंग-रोगन के साथ-साथ विशेष सफाई भी की जायेगी.

कलश स्थापना की विधि

कलश स्थापना के लिए सबसे पहले मां दुर्गा की तस्वीर छोटी चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर उसपर रखे सामने अखंड ज्योति जला दें. इसके बाद चौकी के सामने नीचे मिट्टी रखे उसमे जौ डालकर मिला दे एक कलश को अच्छे से साफ करके उस पर कलावा बांधें. स्वास्तिक बनाएं और कलश में थोड़ा गंगा जल डालकर पानी भरें. इसके बाद कलश में साबुत सुपारी, अक्षत और दक्षिणा डालें.

कलश के ऊपर आम या अशोक 5 पत्ते लगाएं और कलश को बंद करके इसके ढक्कन के ऊपर अनाज भरें. अब एक जटा वाले नारियल को लाल चुनरी से लपेटकर अनाज भरे ढक्कन के ऊपर रखें. इस कलश को जौ वाले मिट्टी के बीचोबीच रख दें. इसके बाद सभी देवी और देवता का आवाह्न करें और माता के समक्ष नौ दिनों की पूजा और व्रत का संकल्प लेकर नौ दिनों की पूजा और व्रत का संकल्प लेकर पूजा विधि प्रारंभ करें.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।