भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना, 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. शनिवार को शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में जमकर बारिश देखने को मिली. वहीं अब अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल समेत अन्य संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार को इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है. बटियागढ़ में 10 MM की बारिश हुई है. इसके साथ ही सिवनी में 9 MM, बीजाडांडी और शमशाबाद में 8 MM बारिश हुई. इसके साथ ही बेरसिया, अलीनगर, बालाघाट, उदयनगर, मनसा, अशोकनगर समेत अन्य जिलों में 6 MM की बारिश हुई है.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

अलर्ट के अनुसार अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना और मंदसौर जिले में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है.

पिछले 24 घंटों में इन स्थानों पर हुई बारिश

बता दें कि बीते 24 घंटे से प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बारिश हुई है. इसके साथ ही नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में भी पानी गिरा है. बटियागढ़ में सर्वाधिक 10 MM की बारिश हुई है. वहीं अशोकनगर, उदयनगर, मनसा और छपरा में 6MM की बारिश दर्ज की गई है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।