इन्दौर। चेन सिस्टम के जरिए धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। ये लोग अपने चेन सिस्टम में लालच देकर पहले एक सदस्य बनाते उसे होने की चेन,नकद अथवा अन्य ज्वेलरी जैसे लाभ भी देते और उससे और सदस्य बनाने को कहते।
बाकी बनाये सदस्यों को कुछ नहीं देते उन लोगों का पैसा ठग लिया जाता। विजयनगर पुलिस ने इस तरह की धोखाधड़ी के आरोप में.दो युवकों को पकड़ा है। इन्होंने क्षेत्र में ऑफिस खोल रखा था।
ये सदस्य बनाते थे। उनसे पैसा लेकर सोने की ज्वेलरी और अन्य सामान देते थे। एक सदस्य को लाभ दिया जाता और उससे कहा जाता कि और सदस्य बनाएं। लाभ में उसका हिस्सा भी रहेगा।
सदस्य को हिस्सा देते , लेकिन जो और सदस्य बनाए जाते, उनका पैसा खा जाते। सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है। मुलजिमों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे कब से इस तरह के चेन सिस्टम को चला रहें है किन-किन लोगों से अभी तक ठगी की और कितना पैसा वसूला है।
मामला उजागर होने के बाद हालांकि कुछ शिकायतकर्ता सामने भी आए हैं। उन्होंने पुलिस को मुलजिमों की ठगी करने का तरीका भी बताया है।