छतरपुर : 15  वर्षीय नाबालिग ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Chhatarpur News in Hindi. छतरपुर जिले के अनगौर में 15 वर्षीय ऋषि ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक ऋषि छतरपुर के शिलिंग होम पब्लिक स्कूल में 10 वी क्लास का छात्र था।

पढ़ाई के बहाने एंड्रॉइड फ़ोन अपने साथ रखता था जिसका उपयोग वह पढ़ाई में कम, गेम खेलने में ज्यादा करता था। दोस्तों के बताए अनुसार वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था।

उसने अपने परिजनों से 3500 रुपये भी मांगे थे परिजनों ने कारण पूछा, उसने नहीं बताया जिस कारण परिजनों ने उसको पैसे नहीं दिए। रोज की तरह वह स्कूल से घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
छतरपुर सागर रोड पर रहने वाले दीपक पांडेय के पुत्र ने फ्री फायर गेम में 40 हजार हारने से दुखी होकर फांसी लगा ली थी। मामला ज्यादा उछलने के कारण छतरपुर पुलिस ने थाना सिविल लाइन में फ्री फायर गेम कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है।

गृहमंत्री ने एक्ट बनाने की मांग
गृह मंत्री, नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर की घटना पर दुःख जताते हुये ऑनलाइन गेम के खिलाफ एक्ट बनाने के लिए कहा था लेकिन आज तक कोई एक्ट नहीं बना।

ऑनलाइन गेम की लत से एक दो नही बल्कि सैकड़ो बच्चो ने अपनी जान गवां दी है, लेकिन प्रसासन सिर्फ कार्यवाही का भरोसा देता है। ऑनलाइन गेम कंपनियों के लिए अभी तक कोई एक्ट नहीं बनाया गया है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।