प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वर्चुअल उद्घाटन के लिए सीएम ने दिया न्योता
समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन पर चर्चा
भोपाल।  अगले माह जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस, जी 20 समिट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन संबंधी विषयों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
नए साल में मप्र में कई बड़े ईवेंट्स होने वाले हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इंदौर में 9-10 और 11 जनवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वर्चुअल जुड़कर मार्गदर्शन देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेन्द्र मोदी से चर्चा की। इसके साथ ही सीएम ने मप्र में चल रही योजनाओं को लेकर भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल उपस्थित एवं संबोधित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों कार्यक्रमों और जनकल्याण की योजनाओं की प्रगति से माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराया एवं अन्य समसामयिक विषयों पर प्रधानमंत्री जी से चर्चा की। प्रधानमंत्री को प्रदेश के विकास कार्यों की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में फ्लोटिंग पावर प्लांट लगने वाला है। बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछाकर बिजली बनाएंगे तो जमीन भी बचेगी पानी भी भाप बनकर नहीं उड़ेगा।
इस प्रोजेक्ट का मैंने प्रधानमंत्री जी से शिलान्यास करने आग्रह किया है: इसके अतिरिक्त हमने मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया है। धरती पर हमारे जनजातीय भाई-बहनों को जंगल जमीन और जल व उनकी संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने जो नियम बनाए हैं उन पर भी विस्तार से चर्चा की।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आएंगे पीएम
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया- मप्र में 8 9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है। दुनिया भर के 80 देशों से प्रवासी भारतीय मप्र आएंगे। मप्र की परम्पराओं के अनुरूप उनके स्वागत की तैयारी चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आएंगे। मप्र में 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। दोनों कार्यक्रम में गुआना और सूरीनाम के राष्ट्रपति पधार रहे हैं।
कई देशों के मंत्री डेलीगेशन लेकर आ रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। इंदौर में ही आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
अगले महीने जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस जी-20 समिट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजनों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तैयारियों से संबंधित जानकारी दी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।