Press "Enter" to skip to content

चिरंजिवी और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह  हुई  फ्लॉप, जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज

Bollywood News. बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के बाद चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।

छह दिनों में केवल 54.74 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म राम चरण और चिरंजीवी के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक होने जा रही है। क्योंकि 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘आचार्य’, किसी भी तरह अपने लागत की वसूली नहीं कर पा रही है।

जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी आचार्य

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मेकर्स ने ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज का विकल्प चुना होता तो बेहतर होता। हालांकि अब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो, डिजिटल अधिकारों के लिए अच्छी रकम देने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक फिल्म 27 मई 2022 को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

निर्माता को किया जा रहा है ट्रोल

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही निर्माता कोराताला शिवा को उनकी खराब स्क्रिप्ट और डायलॉग्‍स के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि फिल्म चौथे दिन पर 50 लाख रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी।

फ्लॉप फिल्मों की सूची में शामिल हुई आचार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को तकरीबन 90 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। जिसके बाद डिस्ट्रिब्यूटर्स ने 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।

एक तरफ जहां ‘राधे श्याम’ 120 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ हाल के दिनों की सबसे बड़ी फ्लॉप रही। वहीं ‘आचार्य’ 80-90 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। सूची में अन्य फिल्में ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘जीरो’ और ’83’ हैं।

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »