स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत – आबू रोड रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन
“स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत आबू रोड रेलवे स्टेशन पर आज स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों व रेलवे कर्मियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
रेलवे स्टाफ, सामाजिक संगठनों और यात्रियों ने मिलकर स्टेशन परिसर की सफाई की और पोस्टर, बैनर तथा घोषणाओं के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया।
यात्रियों से अपील की गई कि वे कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें।
“प्लास्टिक मुक्त स्टेशन” की दिशा में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।
रेलवे कर्मचारियों द्वारा नारे लगाए गए:
“स्वच्छता है सेवा”, “गंदगी भारत छोड़ो”, “रेल साफ़ – सफर साफ़”।
इस प्रेरणादायक अभियान में रेलवे अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षक, हैड टिसी, सिटिआई ने भी भाग लिया, जिससे वातावरण उत्साह और जागरूकता से भर गया।