इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के गांधी हॉल में चल रहे मराठी फूड फेस्टिवल के 25वें वर्षगाँठ समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की और मराठी समाज के लोगों को संबोधित किया। इस भव्य ‘जत्रा’ (मेला) के आयोजन में मराठी समाज के लगभग पाँच हजार लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मराठी समाज के इस आयोजन की जमकर सराहना की और इसे अपने आप में एक मिसाल बताया। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, सुमित्रा महाजन ‘ताई’ के प्रयासों को याद करते हुए कहा, “हमारी सबकी ताई का प्रयास आज बड़ा रूप ले चुका है।”
डॉ. यादव ने विशेष रूप से मराठी व्यंजनों की तारीफ की और यहाँ के प्रसिद्ध ‘मैंगो जत्रा’ (आम का मेला) को भी खूब सराहा।
इस पच्चीस वर्षीय सफल आयोजन के माध्यम से मराठी समाज ने न केवल अपनी समृद्ध संस्कृति और खान-पान को संरक्षित रखा है, बल्कि इसे एक बड़े सार्वजनिक उत्सव का रूप भी दिया है। मुख्यमंत्री का वर्चुअली जुड़ना समाज के इस प्रयास के प्रति सरकार के प्रोत्साहन को दर्शाता है।
इंदौर में मराठी फूड फेस्टिवल की 25वीं वर्षगाँठ पर सीएम डॉ. मोहन यादव हुए वर्चुअली शामिल, आयोजन को बताया मिसाल
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।

