शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने और टीएल बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये नोटिस जारी करने के निर्देश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

थेलेसीमिया से ग्रसित जरूरतमंद बच्चों का इंदौर में कराया जाएगा निशुल्क उपचार – कलेक्टर सिंह

इंदौर। थैलेसीमिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। अधिकतम इस बीमारी से ग्रसित गरीब वर्ग एवं जरूरतमंद परिवार के बच्चे इसका इलाज कराने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे बच्चों के इलाज के लिए इंदौर जिला प्रशासन एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है।

कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एक एप्पल निर्मित करें जिसमें जिले के थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सके।
रजिस्टर्ड बच्चों में से ऐसे बच्चे जो अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें खजराना श्री गणेश मंदिर एवं रणजीत हनुमान मंदिर में बनाए जा रहे केंद्रों में निशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। उनके इलाज की राशि के लिए मंदिर परिसर में पृथक से दान पेटी भी लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सांसद श्री शंकर लालवानी जी द्वारा इस पहल के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा इस पहल को प्रथम चरण में जिला स्तर, दूसरे चरण में संभाग स्तर एवं आगे आने वाले चरणों में प्रदेश स्तर तक फैलाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाली दान राशि तथा नगर निगम द्वारा भी कुछ राशि का इस अभियान में योगदान दिया जाएगा। जिससे हम थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को निशुल्क दवाई एवं इंजेक्शन वितरित कर पाएंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने टीएल बैठक में अनुसूचित जाति एवं कल्याण विभाग की अधिकारी सुश्री निशा मेहरा को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में गंभीर लापरवाही बरतने पर उनके वेतन रोकने तथा शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमओ देपालपुर को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तथा बैठक में बिना अनुमति अनुपस्थित अधिकारियों को भी शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में पुष्कर समृद्धि एवं मनरेगा योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि नरवाई जलाने वाले कृषकों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि दण्ड अवश्य लगाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जल जीवन मिशन, फसल बीमा योजना, सीएम राइज योजना एवं अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।