इंदौर में अस्पतालों की लूट पर कलेक्टर ने कसा शिकंजा,कितना चार्ज ले सकते है अब जाने

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

महामारी कोविड के इलाज के नाम पर अस्पतालों द्वारा मरीजों को थमाए जा रहे अनाप-शनाप बिलों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों में विविध सेवाओं को लेकर दरें तय करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है, जो आज सोमवार से ही लागू माना जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने साथ ही अधिक बिल की शिकायतों की जांच के लिए शहरी सीमा के लिए अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा 9425152833 और ग्रामीण एरिया के लिए अपर कलेक्टर राजेश राठौर 9303938924 को प्रभारी बना दिया है।

यह संबंधित से दस्तावेजों के साथ लिखित शिकायत लेकर जोनल मेडिकल अधिकारियों की मदद से 48 घंटे के भीतर जांच करेंगे और कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने अस्पताल, मेडिकल स्टाफ आदि को सुरक्षा देने के निर्देश भी एसडीएम और पुलिस को दिए हैं। साथ ही अस्पताल के स्टाफ के छुट्टी जाने को लेकर चेतावनी दी है कि विकल्प व्यवस्था हो। मेडिकल छुट्टी लेने वालों की शासकीय बोर्ड में जांच होगी और गलत पाए जाने पर एफआईआर होगी।

डॉक्टर की फीस, पीपीई किट, डिस्पोजेबल आइटम की दरें भी तय

  • बेड चार्ज- प्री कोविड (फरवरी-मार्च 2020) के समय लागू बेड चार्ज का अधिकतम 40 फीसदी ज्यादा ले सकते हैं। इसमें आइसोलेशन चार्ज, यूनिवर्सल प्रोटेक्शन, पैरामेडिकल स्टाफ आदि का इंसेटिव, मेडिकल वेस्ट आदि शामिल है।
  • पीपीई किट- प्रति मरीज 500 रु. प्रतिदिन।
  • खाद्य व डिस्पोजल आयटम- भोजन, नाश्ता, बेडशीट, तकिया कवर, डेंटल किट थर्मामीटर आदि जोड़कर प्रतिदिन अधिकतम 750 रुपए प्रति मरीज।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

  • ऑक्सीजन- हाई फ्लो के लिए ढाई हजार व अन्य के लिए अधिकतम 1500 रुपए प्रतिदिन। कम ऑक्सीजन दी जाती है तो उसी अनुपात में कम चार्ज।
  • बाइपेप वेंटिलेटर- प्री कोविड पहले जो दर थी।
  • कंसल्टेंट डॉक्टर शुल्क- अधिकतम दो हजार या इससे कम लें, ड्यूटी डॉक्टर का अलग चार्ज नहीं जोड़ें। साथ ही अस्पताल संचालक कंसलटेंट डॉक्टर को भी अधिकतम दस दिन में भुगतान करें।
  • कोविड मेडिकल वेस्ट- निजी कंपनी यह 45 रुपए प्रति किलो से अधिक अस्पताल से नहीं लेगी।
  • पैथोलॉजी टेस्ट – कोविड जांच 700, एंटीजन 300, सीटी स्कैन तीन हजार रुपए, एबीजी टेस्ट 600, डी डायमर 500, प्रो कैल्सिटोनिन 1000, सीआरपी 200 सीरम फेरिटिन 180, आईएल 6 टेस्ट 1000 रुपए ही लगेंगे। घर से सैंपल लेने पर 200 रुपए अतिरिक्त ले सकेंगे।
  • दवा- अस्पताल अपनी ही दुकान से दवाएं लेने के लिए बाध्य नहीं करेगा।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।