कॉमेडियन भारती सिंह ने दिया बेबी बॉय को जन्म, पति हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी खुशखबरी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News. जिस पल का भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वो पल अब आ गया है, क्योंकि फाइनली ये दोनों कपल एक बच्चे के पैरेंट्स बन गए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारती सिंह ने एक लड़के को जन्म दिया है। हालांकि उस बच्चे की तस्वीर इस कपल ने शेयर नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इनका बच्चा बेबी बॉय है।

हर्ष लिम्बाचिया ने मैटरनिटी फोटोशूट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में भारती और हर्ष व्हाइट कलर के ऑउटफिट में नीले फूलों की एक टोकरी पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

इस फोटो के सामने आने के बाद हर्ष और भारती को उनके दोस्तों और फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया है।

अब हो सकता है कि भारती सिंह कुछ दिनों तक अपना मदरहुड एन्जॉय करें और टेलीविजन से दूर रहें।
हाल ही में कॉमेडियन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो लंच टाइम के दौरान पैपराजी से कह रहीं थीं कि अपने बच्चे की डिलिवरी होने तक हो सकता है भारती शूटिंग पर ना आएं।
ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि बच्चे की डीलिवरी हो जाने पर क्या वो वापस अपने काम पर लौटेंगी या फिर कुछ दिनों का ब्रेक लेंगी।

पिछले कुछ दिनों से अफवाहें चल रही थीं कि भारती और हर्ष ने एक लड़की और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन वो सारी बातें बाद में सिर्फ अफवाह साबित हुईं।

इन बातों पर खुद भारती ने मीडिया के सामने आकर सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि जब तक वे इसकी घोषणा नहीं करते तब तक उन पर विश्वास न करें।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारती और हर्ष ने इस प्रेग्नेंसी फेज के दौरान आखिरी दिन तक ‘खतरा खतरा खतरा’ शो की शूटिंग की थी।

लेकिन भारती की प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में आकर इन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लेने का फैसला किया और अब सभी को ये गुड न्यूज भी इस कपल ने खुद ही दी है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।