सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर कर रहे सुसाइड – केंद्रीय मंत्री

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि देश में युवाओं के सुसाइड करने का एक कारण सरकारी नौकरी नहीं मिलना भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी नौकरियों में स्पर्धा बहुत है। किसी भी परीक्षा में जनरल कैटेगिरी के लोग आगे निकल जाते हैं। इससे कई युवाओं को धक्का पहुंचता है। वे डिप्रेशन में चले जाते हैं।

बुधवार को रविन्द्र भवन में SC-ST बिजनेस कॉन्क्लेव एंड एक्सपो का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री इसी कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। आयोजन दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के साथ मिलकर किया जा रहा है।

कार्यक्रम में 26 बड़े उद्यमियों समेत देश भर से एससी-एसटी वर्ग के 2,000 से अधिक कारोबारी और स्टार्ट अप ने शिरकत की। इस अवसर पर डिक्की और मध्य प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के बीच MOU पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति के कारोबारियों को होने वाली सामान्य एवं नीतिगत कठिनाइयों को चिह्नित करके दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

CM बोले- आर्थिक प्रगति जरूरी है
कार्यक्रम मेें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नौजवानों में क्षमता, योग्यता और प्रतिभा है। सहयोग मिल जाए, तो बच्चे इतिहास रच सकते हैं। रोजगार बड़ी समस्या है। सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। आजादी के तत्काल बाद शिक्षा नौकरी की गारंटी होती थी।

जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे नौकरियों की संख्या नहीं बढ़ रही। एक लाख नौकरियों में हम भर्तियां करेंगे। एक लाख के पद भर रहे हैं। वैकल्पिक रोजगार के अवसर खोजने होंगे। रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बन जाए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।