जल जीवन मिशन संबंधी सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें – राज्यमंत्री यादव

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने इंदौर संभाग के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये हैं कि जल जीवन मिशन से संबंधित सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किये जायें। मंत्री यादव ने स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर व उज्जैन संभाग के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक में जल जीवन मिशन संबंधी कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव के साथ-साथ प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के. के. सोनगरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री यादव ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि विकास कार्यों को अब पूरी गति के साथ शुरू करना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर में शुद्ध जल पहुंचाने की घोषणा की थी। हमारे मुख्यमंत्री जी ने यह समयसीमा वर्ष 2023 निर्धारित की है। अतः इस समयसीमा का ध्यान रखते हुए स्वीकृत सभी कार्य पूरी गति के साथ करायें। उन्होंने कहा कि पहले वर्षा भरपूर होती थी, जिससे नदी-नालों में साल भर पानी भरपूर रहता था। मंत्री यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि आँगनवाड़ी व स्कूलों में आगामी 15 अगस्त तक पेयजल व शौचालयों के लिए जलस्त्रोत की व्यवस्था हर हाल में की जाना है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।