कोरोना की वजह से भोपाल में रैली-धरना पर पूरी तरह प्रतिबंध, टल सकता है विधानसभा सत्र

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

मध्य प्रदेश में कोरोना के केसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 797 नए केस सामने आए, जो नए साल 2021 में पहली बार सबसे ज्यादा हैं. वहीं 24 घंटों में तीन मौत हुई हैं. इंदौर और भोपाल में तेजी से केस बढ़ रहे हैं. वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है और नई गाइडलाइन जारी कर दी है.

बढ़ गया पॉजिटिव रेट

मध्य प्रदेश की बात करें, तो यहां कुल कोरोना केसों की संख्या 2,69,391 अब तक पहुंच गई है. वहीं पॉजिटिव रेट भी बढ़कर 5.4 प्रतिशत हो चुका है. इंदौर में सबसे ज्यादा 259 नए कोरोना केस सामने आए हैं, वहीं भोपाल में 199 नए मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए भोपाल में कलक्टर ने धारा 144 के तहत नई गाइडलाइन जारी कर दी है. महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों को भोपाल आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे पहले कराई गई, RT-PCR नेगिटिव जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

ये जारी हुई गाइडलाइन

वहीं महाराष्ट्र से आकर भोपाल में 3-4 दिन से ज्यादा दिन रुकने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही 7 दिन क्वारनटाइन में रहने की सलाह भी संबंधित जांच दल द्वारा यात्रियों को दी जाएगी. वहीं रात 10.30 के बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे. भोपाल में किसी भी प्रकार के धरने, प्रदर्शन, रैली, जुलूस, यात्रा, चल समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही किसी प्रकार के नए मेले, एग्जीविशन, प्रदर्शनी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं वर्तमान में चल रहे किसी भी आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

स्वीमिंग पूल बंद

वहीं भोपाल में स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे, तो वहीं कोचिंग संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन करते हुए खोले जा सकेंगे. कोचिंग संस्थान के छात्रावासों को बंद रखा जाएगा.

बजट सत्र पर खतरा

कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान 5 विधायक सहित विधानसभा सुरक्षा में लगे चार मार्शल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया गया है हे इसे लेकर कल विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हो सकती है, सत्र आगे चलाने या स्थगित करने को लेकर विचार किया जा सकता है. बजट सत्र से पहले विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, निलय डागा, देवेंद्र वर्मा, अमर सिंह और अशोक मर्सकोले कोरोना से संक्रमित पाए गए.

नाइट कर्फ्यू पर हो सकता है विचार

बता दें कि बीते 1 साल में ऐसे कई मौके आए जब कोरोना की वजह से विधानसभा सत्र को टालना पड़ा था. हालांकि बीते 2 महीनों से जब कोरोना के मामलों में कमी आई, तो करीब एक साल बाद विधानसभा का बजट सत्र बुलाया गया, लेकिन बीते करीब एक हफ्ते से मध्यप्रदेश में कोरोना के ग्राफ में बढ़ोत्तरी देखी गई है, जिसकी चपेट में अब विधायक भी आए हैं. दूसरी तरफ मंगलवार को मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
12 Comments