Press "Enter" to skip to content

मप्र में पुरानी पेंशन योजना की बहाली कांग्रेस ने उठाया सवाल, वित मंत्री ने ये दिया जवाब

MP Vidhana Sabha News – बुधवार को 8वें दिन मध्यप्रदेश विधान सभा के बजट सत्र में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा पूछे गए पुरानी पेंशन की बहाली के सवाल पर हंगामा हो गया ।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने वित मंत्री जगदीश देवड़ा से पूछा 01 अप्रैल, 2004 के बाद प्रदेश में नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बंद कर दी गई है यदि ये सही है तो राज्य के कर्मचारियों एवं उनके संगठन द्वारा लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की जा रही है, मांग को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की दिशा में राज्य सरकार कोई निर्णय कब लेगी ।

इस पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के संबंध में कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है, मंत्री के जवाब पर कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। पुरानी पेंशन पर सवाल और हंगामे के दौरान विधानसभा की बिजली गुल हो गई। 5 मिनट बाद बिजली आई।

कमलनाथ ने कहा, अगर कर्मचारियों के साथ ही अन्याय हो, तो कैसे सरकार चलेगी प्रत्येक सरकार कर्मचारियों से चलती है, यह घोर अन्याय है। सरकार ने सदन में स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम यह निर्णय करेंगे।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »