Dikshant Samaroh in Indore। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर सभागृह में आयोजित किया. इसमें 2021-22 के छात्रों को सम्मानित किया गया.
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा है कि युवा अपने केरियर निर्माण के साथ व्यापक सोच लेकर आगे बढ़े। वे अपने केरियर के साथ समाज का केरियर भी बनाएं। अपनी शिक्षा का उपयोग स्वयं की उन्नति के साथ समाज एवं देश की उन्नति के लिए भी करें। श्री पटेल ने युवाओं से कहा कि आपकी सोच का दायरा और आपकी जिम्मेदारी कैरियर से कहीं अधिक व्यापक होनी चाहिए, क्योंकि बेहतर इंसान बनना ही शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। श्री पटेल ने कहा कि जीवन में बड़ा बनना अच्छी बात है, लेकिन अच्छा होना और भी बड़ी बात है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले समय में भारत पुनः विश्व गुरु का दर्जा हासिल करेगा। भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है।
Davv Convocation Ceremony Indore
कार्यक्रम के प्रारंभ में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेनू जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी, डॉ. रेणु जैन ने बताया कि, इस बार 61 छात्रों को 101 (गोल्ड और सिल्वर) मेडल दिया गया है, 140 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई, जबकि 1 डीलिट की उपाधि भी दी गई है.
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज की अम्बिका को मिला गोल्ड मैडल-
कुमारी अंबिका मालवीय पुत्री शोभा अरविंद मालवीय को एम. ए. कत्थक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया |
दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति मंगू भाई पटेल, प्रो. टीजी सीताराम अध्यक्ष एआईसीटीई, सांसद शंकर लालवानी, कुलपति रेणु जैन की मौजूदगी रही कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव अजय वर्मा ने किया।