वरिष्ठ नागरिक सामाजिक एवं मनोरंजन क्लब द्वारा कॉपी वितरण कार्यक्रम आयोजित

Rajendra Singh
By
Rajendra Singh
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण
1 Min Read

इंदौर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक एवं मनोरंजन क्लब, अन्नपूर्णा क्षेत्र द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, खातीवाला टैंक में कॉपी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के समाजसेवी सुरेश गुप्ता, निधि व्यास तथा मालवा प्रांत सेवा भारती की संयोजिका हीना नीमा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता ने संस्था की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों को निरंतर जारी रखना सराहनीय है। क्लब अध्यक्ष जे. पी. तिवारी ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से विद्यालयों में कॉपी, स्वेटर तथा दीपावली पर मिठाई वितरण जैसे सेवा कार्य कर रही है।

मनोहर डोंगे ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर क्लब के संयोजक प्रदीप पतंगिया, कोषाध्यक्ष किशोर दुबे, अशोक पतंगिया, रमेश शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन सह-संयोजक दिनेश जिंदल ने किया और आभार उपाध्यक्ष हरि स्वरूप ने माना ।

Share This Article
Follow:
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण