MP में कोरोना का कहर मिले 832 नए केस, 232 अकेले इंदौर में

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते चौबीस घंटों में इंदौर के 232, भोपाल के 196, जबलपुर के 72, ग्वालियर के 29 और खंडवा के 24 नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना के 832 केस सामने आए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के 5616 एक्टिव केस हो गए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट 4.8 हो गया है.

इधर, मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से वल्लभ भवन यानी मंत्रालय भी अछूता नहीं रहा है. बुधवार को सामने आए कोरोना मरीजों के आंकड़ों में मंत्रालय के 15 कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक वल्लभ भवन मंत्रालय में पदस्थ जो 15 कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनमें संसदीय कार्य विभाग के 4, स्कूल शिक्षा विभाग के 2 और वित्त विभाग के 9 कर्मचारी पाज़ीटिव पाए गए. आशंका है कि इन कर्मचारियों के संपर्क में जो बाकी कर्मचारी आए होंगे वह भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

मामला सामने आते ही मचा हड़कंप
इस जानकारी के सामने आते ही कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है. मंत्रालय कर्मचारी यूनियन ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है. आपको बता दें कि इससे पहले जब लॉकडाउन हुआ था तब भी मंत्रालय में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और तब कर्मचारियों की उपस्थिति को सीमित कर दिया गया था. लेकिन जैसे ही मरीजों की संख्या कम हुई तो मंत्रालय में कर्मचारियों की उपस्थिति 100% कर दी गई थी. अब इसे फिर सीमित किया जा सकता है.
सीएम से लेकर पूरी सरकार वल्लभ भवन से ही चलती हैमंत्रालय में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला इसलिए भी गंभीर हो जाता है क्योंकि मंत्रालय ही वह जगह है जहां से प्रदेश की पूरी सरकार चलती है. मंत्रालय की ही एनेक्सी बिल्डिंग के पंचम तल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऑफिस है. मुख्यमंत्री यहीं बैठते हैं. उनके अलावा मुख्य सचिव से लेकर तमाम प्रमुख सचिव समेत कई और आला अधिकारी भी मंत्रालय वल्लभ की बिल्डिंग में ही बैठते हैं. हालांकि कोरोना को देखते हुए मंत्रालय में वक़्त वक़्त पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में यह उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं.एमपी में तेज कोरोना की रफ्तार
मध्य पदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. राजधानी भोपाल में बीते 3 दिनों से लगातार 200 के करीब मरीज सामने आ रहे हैं.  इंदौर में भी मरीजों के सामने आने का आंकड़ा लगभग ऐसा ही है. इसी को देखते हुए सरकार ने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं. इसके तहत भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. इसके अलावा आठ और शहरों में रात्रि के समय प्रतिबंध लगाए गए हैं. लोगों को भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
140 Comments