शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों में इजाफा होने से जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने नए कैदियों पर कुछ बंदिशें लगाई हैं। नए कैदियों को बिना मास्क लगाए जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही इन्हें 14 दिन जेल में बने एक कक्ष में क्वारंटाइन होना पड़ेगा। इसके बाद इन्हें अन्य बैरकों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
हालांकि अभी जेल प्रशासन के लिए यह राहत की खबर है कि पिछले कई महीनों से दोनों जेलों में कोरोना वायरस का नया प्रकरण सामने नहीं आया है। इसके बाद भी अभी जो कोरोना संक्रमण फैला है उसे देखते हुए जेल प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। आने वाले कैदियों पर मास्क लगाने और क्वारंटाइन करने की सख्ती कर रहा है। इधर जेल अधीक्षक ने अपने सभी स्टाफ को जेल के अंदर हो या बाहर मास्क लगाने के आदेश दिए हैं। सभी को बिना मास्क के जेल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
[/expander_maker]
Very informative article! I appreciate the depth of analysis. If you want to delve deeper, here’s a helpful resource: EXPLORE FURTHER. Eager to hear everyone’s thoughts!