महाराष्ट्र में जांच की संख्या घटी
मंगलवार को 1,29,876 नमूनों की जांच की गई, जबकि एक दिन पहले 1,36,848 नमूनों की जांच की गई थी. संक्रमण से और 139 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,422 पहुंच गई.
उत्तराखंड में नियम सख्त
एक अप्रैल से देश के कई राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. ये रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
दिल्ली में 4 की मौत
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई है. इसके अलावा 4 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,016 तक पहुंच गई है.
तमिलनाडु और केरल में रफ्तार तेज
दक्षिण के राज्य तमिलनाडु और केरल में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 2342 मामले सामने आए. राजधानी चेन्नई में ही कोरोना के 874 केस मिले. वहीं केरल में करोना संक्रमण के 2300 से ज्यादा केस आए और कोरोना से 16 लोगों की जान गई.
छत्तीसगढ़ में और 3108 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 3108 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,44,624 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 29 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में 665 नए केस
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नए मामले आने के साथ ही राज्य में मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,243 हो गई है.
मध्य प्रदेश में 2173 नए मामले
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,93,179 तक पहुंच गई.
गुजरात में 10 मरीजों की मौत
गुजरात में मंगलवार को 2,220 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद कुल मामले 3,05,338 हो गए हैं. वहीं 10 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है.
[/expander_maker]