ग्राम पंचायत हिनौती रामगढ़ में भ्रष्टाचार की पोल खुली – विकास कार्यों में लापरवाही, भुगतान पूरा—काम अधूरा

अरविंद सिंह लोधी
By
Arvind Singh Lodhi
Damoh madhya Pradesh
3 Min Read

अरविन्द सिंह लोधी

जनपद पंचायत दमोह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिनौती रामगढ़ में विकास कार्यों को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्राम देव डोगरा के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में चल रहे अधिकांश कार्य न केवल अधूरे पड़े हैं बल्कि कई कामों में तो कागज़ों पर भुगतान पूरा होने के बावजूद ज़मीन पर कोई प्रगति नहीं है।

एक वर्ष पहले स्वीकृत हुआ चबूतरा निर्माण कार्य आज भी अधूरा

ग्रामीणों के अनुसार विधायक निधि से एक लाख रुपये की राशि सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई थी। लेकिन— पूरा भुगतान होने के बावजूद चबूतरा निर्माण एक वर्ष से अधिक समय से अधूरा पड़ा है, मात्र 10,000 रुपये का काम कर आधी-अधूरी दीवार खड़ी कर छोड़ दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि चबूतरा के चारों ओर सिर्फ़ एक-एक ईंट जोड़कर लगभग 3 फीट की दीवार बनाई गई है, उस पर मोरम डालकर कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया। इसके बाद निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई।

कॉलोनी, नाली और मूलभूत सुविधाएँ भी काग़ज़ों तक सीमित, ग्राम देव डोगरा में ग्रामीणों की कथित शिकायत है कि: कॉलोनी आवंटन कार्य शुरू नहीं किया गया नाली निर्माण पूरी तरह अनुपस्थित.

मूलभूत सुविधाएँ वर्षों से लंबित

इन कार्यों पर लाखों की राशि आने के बावजूद जमीन पर कोई ठोस विकास दिखाई नहीं देता, जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है।

जनपद अधिकारियों पर भी सवाल: जांच के बिना पास किए जा रहे कार्य

यह भी आरोप लगा कि जनपद स्तर के अधिकारी जांच किए बिना ही फाइलों में कार्य पूरा दिखाकर भुगतान पास कर देते हैं।
उनके अनुसार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी मिलीभगत से विकास कार्यों को लेकर गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग—जांच हो, कार्रवाई हो और विकास शुरू हो

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि:
चबूतरा निर्माण और अन्य विकास कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए
सरपंच एवं सचिव पर कार्रवाई की जाए
जनपद अधिकारियों की भूमिका की समीक्षा हो
गांव में रुके हुए विकास कार्य तुरंत शुरू किए जाएँ
ग्रामीणों का कहना है कि अब समय आ गया है कि जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी कुंभकरण की नींद से जागें और गांव को विकास की वास्तविक दिशा में लेकर जाएँ।

Share This Article
Damoh madhya Pradesh