Cricket | Captain Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina ने लिया International Cricket से रिटायरमेंट |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

भारतीय क्रिकेट के लिए शनिवार 15 अगस्त का दिन बहुत ही खासतौर पर याद किया जाएगा। शनिवार को देशभर में तो स्वतंत्रता दिवस का माहौल था तो वहीं इसी दिन शाम को भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के कुछ देर बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास का फैसला कर लिया।

जी हां… भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार की शाम को अपने इंटरनेशल करियर को खत्म करने का फैसला किया जिसके कुछ देर बाद उनके साथ लंबे समय तक खेले सुरेश रैना ने भी अलविदा कह दिया। सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही लंबे समय तक मध्यक्रम में अपनी भूमिका अदा की। लेकिन पिछले कुछ साल से सुरेश रैना लगातार भारतीय टीम से दूर थे। धोनी ने इसकी घोषणा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर की है. धोनी आखिरी बार 2019 जुलाई में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध उतरे थे. वह करीब 13 महीने से क्रिकेट मैदान से बाहर हैं व अगले महीने 19 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में प्रारम्भ हो रहे भारतीय प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के जरिये करीब 14 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर कदम रखेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के इंस्टाग्राम वीडियो को आईसीसी ने भी ट्विटर हैंडल से लिखा है महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलें पिछले वर्ष समापन हुए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के बाद से ही लग रही थी, लेकिन धोनी ने अपने संन्यास पर चुप्पी साध रखी थी. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान से, बल्कि लोगों से व सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी थी. अब जब वह आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए वह चेन्नई कैंप में शामिल होने पहुंचे तो वहां से ही अपने निर्णय का ऐलान कर दिया है. छह वर्ष पहले दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल में खेलते रहेंगे :- महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय विश्व कप 2019 के बाद इस वर्ष 29 मार्च से प्रारम्भ होने वाले आईपीएल के जरिये मैदान पर वापसी करना चाहते थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई व धोनी की वापसी भी टल गई. अब वह 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले आईपीएल 2020 में दिखेंगे. बता दें कि धोनी ने सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. इस मौके पर ‘कैप्टन कूल’ की पत्नी साक्षी धोनी उनके साथ खड़ी नजर आईं। साक्षी ने धोनी के इस पोस्ट पर दिल और हाथ जोड़ने का इमोजी बनाया। महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोला कि देश व झारखंड को गर्व व उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने अब नहीं देख पायेंगे। लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूं। हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने। मैं BCCI से अपील करना चाहूंगा। माही का फेयरवेल मैच कराया जाये। मेजबानी झारखंड करेगा। सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हालांकि मैं अभी भी ये प्रोसेसिंग कर रही हूं। मैं बस इतना कह सकती हूं कि मुझे गर्व है। मेरे दिल में अपार गर्व फूट रहा है। मेरा दिल केवल सम्मान और कृतज्ञता से भर गया है।’

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
22 Comments