भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर, बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. धोनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. मंगलवार को जन्माष्टमी के मौके पर धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमे वह बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी का जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वह बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो पुराना है इस वीडियो को जन्माष्टमी के मौके पर शेयर कर चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के फैंस को बधाई दी. बता दें कि धोनी जुलाई 2019 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेले हैं. हालांकि अब ऐसी खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 22 अगस्त को रवाना होगी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का एक छोटा सा कैंप लगेगा, जहां सभी खिलाड़ी जमा होंगे. इस कैंप में धोनी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल को लेकर रणनीति भी तैयार कर सकते हैं. बता दें कि धोनी के अलावा सुरेश रैना भी आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. धोनी का प्रेक्टिस करते हुए कोई वीडियो तो सामने नहीं आया. लेकिन सुरेश रैना ने कहा था कि धोनी भी तैयारियां कर रहे हैं
… [Trackback]
[…] Here you can find 40713 more Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/cricket-dhoni-ka-baansuri-bajaate-hue-video-viral/ […]