Last updated on September 2, 2020
इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और अब तो जमैका के सबसे तेज पूर्व धावक उसेन बोल्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपना 34वें जन्मदिन की पार्टी मनाना बोल्ट महंगा पड़ गया। बतया जा रहा है कि बोल्ट के जन्मदिन दिन की पार्टी इंग्लैंड के स्टार रहीम स्टारलिन में हुई थी। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया और बिना मास्क लगाए अपने बर्थडे पर पार्टी आयोजित की।
हालांकि उन्होनें कहा कि उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं है। उनके जन्मदिन के पार्टी के बाद ही शनिवार को उनका कोविड-19 का टेस्ट हुआ और वो पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद वह खुद आइशोलेशन में चले गए। बता दें कि उसने बोल्ट ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया हैं। बोल्ट ने 11 बार दौड़ में विश्व चैंपियन होने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दौड़ में ही 8 ओलंपिक मेडल भी जीते। बोल्ट ने 100 मीटर की दूरी का विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकंड में बनाया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी लिवर और किडनी खराब होने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 7 खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे,
Be First to Comment