Cricket News – लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश, जांच शुरू

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

लंका प्रीमियर लीग पर मैच फिक्सिंग की गाज गिरने वाली है. करप्शन प्रवेंशन यूनिट के चीफ ने कहा कि एक कारोबारी के बेटे ने नेशनल टीम के खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था…

 
 
Sports News. लंका प्रीमियर लीग पर मैच फिक्सिंग की गाज गिरने वाली है. पिछले साल ही खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश की गई. इसकी शिकायत एक नेशनल टीम के खिलाड़ी ने की है. इस शिकायत के बाद खेल मंत्रालय के करप्शन प्रवेंशन यूनिट ने जांच भी शुरू कर दी है.

दरअसल, करप्शन प्रवेंशन यूनिट के चीफ जगत फोंसेका ने कहा कि एक कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त ने नेशनल टीम के खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था. खिलाड़ी ने खुद ही इसको लेकर उनके पास शिकायत दर्ज कराई है.

करप्शन प्रवेंशन यूनिट ने कार्रवाई आगे बढ़ाई

फोंसेका ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि नेशनल प्लेयर ने हमें बताया कि कीमती रत्नों से जुड़े एक कारोबारी के बेटे और उसके एक दोस्त ने खिलाड़ी से संपर्क किया था. दोनों ने खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए फोर्स किया. जांच को लेकर हमने अपनी बात पूरी कर ली है और अटॉर्नी जनरल को कागजात भेज दिए हैं।

LPL के दोनों सीजन जाफना किंग्स ने ही जीते

श्रीलंका में पिछले साल लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला गया. इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन जाफना किंग्स ने अपना खिताब बरकरार रखा. फाइनल में जाफना ने गॉल ग्लैडिएटर टीम को 23 रनों से शिकस्त दी. फाइनल हम्बनटोटा में खेला गया. इसमें जाफना किंग्स ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए. जवाब में गाले ग्लेडिएटर टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 178 रन ही सकी और यह खिताबी मैच 23 रन से गंवा दिया.

लीग का पहला सीजन 2020 में हुआ था. दोनों ही सीजन में जाफना टीम ने खिताब अपने नाम किया है. मजे की बात यह है कि दोनों ही बार जाफना ने फाइनल में गॉल टीम को ही शिकस्त दी है. पहले सीजन में 53 रनों से हराया था. जबकि दूसरे सीजन में 23 रन के अंतर से पटक दिया. यह दोनों ही फाइनल हम्बनटोटा में खेले गए.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।